श्री वृद्धि ज्योतिष संस्थान के विद्वान आचार्यों के माध्यम से आपके समस्त मनोरथ पूर्ण हेतु माता बग्लामुखी के अनुष्ठानों से संबंधित जानकारी एकत्रित करके लाए हैं ।
माता बग्लामुखी दश महाविद्याओं में से एक हैं । यह त्रिगुणात्मयी हैं , सदोगुण , रजोगुण , तथा तमोगुण को धारण करने वाली हैं । देवी के तीनों रूपों में अनेक स्तोत्र वर्णित हैं। जैसे बग्लामुखी कवच, त्रैलोक्य विजय बग्ला कवच, ब्रह्म सिद्ध बग्लामुखी कवच, बग्ला मारण स्तोत्र, बग्लात्रिपुर सुन्दरी स्तोत्र, बग्ला अष्टोत्तरशतनाम स्तोत्र, बग्लासहस्र नामावली स्तोत्र, इत्यादि अनेकानेक माता बग्लामुखी के चमत्कारी स्तोत्र वर्णित हैं । माता बग्लामुखी के स्तोत्रों का पाठ तीन प्रकार से कराया जाता है ।
११ सौ, ५१ हजार तथा १२५००० एक लाख पच्चीस हजार, माता बग्लामुखी के पाठों का तीन प्रकार से व्याख्यायन वर्णित है ।
ऊँ ऐं ह्रीं श्रीं बगलामुखी सर्वदृष्टानां मुखं स्तम्भिनि सकल मनोहारिणी अम्बिके इहागच्छ सन्निधि कुरू सर्वार्थ साधय साधय स्वाहा ।
ऊँ ह्रीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तं भय जिह्ववां कीलय बुद्धि विनाशय ह्रीं ओम् स्वाहा।
हमारे आचार्य कई बर्षों से निरंतर मां भगवती बग्लामुखी की आराधना करते आरहे हैं ,अतः इन विद्वान आचार्यों में माता की आराधना से एक दिव्य एवं अलोकिक सिद्धि का प्रादुर्भाव हुआ है जिससे हमारे संस्थान के आचार्य भूत ,वर्तमान , भविष्य , की साधक दृष्टि से समाज के कल्याण हेतु अधक प्रयासरत हैं ।।
Package Details
Package Details
Package Details
Package Details